online business ideas लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
online business ideas लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 16 जनवरी 2022

ई-मेल पढ़ने के भी मिलते हैं पैसे, हर महीने होती है 10 हजार रुपए की कमाई,2.इंटरनेट से कमाई का सबसे पॉपुलर तरीका, इन 3 वेबसाइट्स से जुड़कर कमाएं पैसा

 अगर आपके पास भी नौकरी या बिजनेस के बाद हर रोज कुछ खाली समय बच जाता है तो आप भी इंटरनेट के जरिये कुछ एक्सट्रा इनकम कर सकते हैं. इसके लिए आपको घर से कही दूसरी जगह जाने की भी जरूरत नहीं होगी.

अगर आपके पास भी नौकरी या बिजनेस के बाद हर रोज कुछ खाली समय बच जाता है तो आप भी इंटरनेट के जरिये कुछ एक्सट्रा इनकम कर सकते हैं. इसके लिए आपको घर से कही दूसरी जगह जाने की भी जरूरत नहीं होगी. यानी आप घर बैठे ही इनकम कर सकते हैं. जी हां, इसके लिए जरूरी है कि आपके पास कंप्यूटर के साथ ही इंटरनेट का हाई स्पीड वाला कनेक्शन हो. घर बैठकर इंटरनेट के जरिये कुछ ऐसे काम हैं जो आपको हर घंटे में 1000 रुपये तक की इनकम करा सकते हैं. आगे पढ़िए ऐसे ही कुछ काम जो इंटरनेट के जरिये आपकी कमाई करा सकते हैं.

1.बिना इनवेस्टमेंट के इंटरनेट से कमाई के 5 तरीके, हर घंटे होगी हजारों की इनकम

2.ई-मेल पढ़ने के भी मिलते हैं पैसे, हर महीने होती है 10 हजार रुपए की कमाई

3.इंटरनेट से कमाई का सबसे पॉपुलर तरीका,          इन 3 वेबसाइट्स से जुड़कर कमाएं पैसा


1.बिना इनवेस्टमेंट के इंटरनेट से कमाई के 5 तरीके, हर घंटे होगी हजारों की इनकम

1. वर्चुअल कॉल सेंटर एजेंट

आप घर बैठे कॉल सेंटर एजेंट के रूप में काम कर सकते हैं. LiveOps.com आपको यह सुविधा मुहैया कराता है. इस साइट पर जाकर आप कंपनी के एजेंट बन सकते हैं. होम पेज खुलने के बाद  बनने के लिए अप्लाई करें.

यह करना होगा

इसके लिए घर पर एक फोन, कंप्यूटर और इंटरनेट की जरूरत है. साथ ही आपकी अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ भी जरूरी है. ताकि आप उपभोक्ताओं को सीधे कॉल कर उत्पाद बेच सकें. अगर आपकी अंग्रेजी अच्छी नहीं है, तो भी आप इससे जुड़ सकते हैं. क्योंकि कॉल लगते ही कंपनी आपको बताएगी कि आपको क्या बोलना है. यानी कॉल शुरू होते ही स्क्रीन पर लिख कर आने लगेगा, जो आपको बोलना है. इस वेबसाइट के जरिये आप एक घंटे में 7 से 15 डॉलर तक की कमाई कर सकते हैं.


2. स्वागबक्स डॉटकॉम(http://www.swagbucks.com)

स्वागबक्स डॉटकॉम भी एक मशहूर वेबसाइट है, इस पर फ्री में रजिस्टर कर आप कमाई कर सकते हैं. फेसबुक के जरिये भी इससे जुड़ा जा सकता है. इसमें आपको पैसा तो कम मिलेगा, लेकिन आपके जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे मोबाइल, हार्ड डिस्क, मग, टीशर्ट, आदि ज्यादा मिलते हैं. गिफ्ट इस साइट पर बस आपको कुछ समय बिताना है और शॉपिंग से लेकर सर्चिंग, प्ले, सवाल-जवाब और प्रोडक्ट की जानकारी हासिल करनी है. इसकी एवज में वेबसाइट आपको कुछ प्वाइंट्स देगी. इन प्वाइंट्स को आप शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर कैश में भी बदल सकते हैं.


3. ऑनलाइन वर्क

ऑनलाइन वर्क को लेकर जालसाजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ये जालसाज पैसे देने का वादा कर ऑनलाइन काम तो करा लेते हैं, लेकिन पैसे नहीं देते हैं. ऐसे जालसाजों से सावधान रहने की नसीहत देते हुए आपको ऑनलाइन वर्क करके कमाई करन बता रह है. www.odesk.com और www.elance.com जैसी साइट ऑनलाइन कमाई के मामले में दुनिया भर में फेमस साइटों में भी शामिल है. इन दोनों साइटों में सबसे पहले आपको टेस्ट देकर खुद को साइट के लिए यूजफुल साबित करना होता है. एक बार रजिस्टर होने के बाद आप साइट अलग-अलग काम के लिए मेंबर्स को कॉन्ट्रैक्ट और फ्रीलांसर के रूप में हायर करती है. काम पूरा होने पर प्रति घंटा या अन्य तरीकों से पैसा देती है. दुनिया भर में कई वेबसाइट ऐसा करती हैं.


4. सेल्फ पब्लिश बुक

अगर आपको लेखन से प्यार है, तो कई साइट पैसे देकर ऑनलाइन बुक लिखवाने से लेकर उसकी रॉयल्टी से कमाई करने का मौका देती हैं. इन्हीं साइटों में से एक है अमेजन. अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग के नाम सेयह फीचर चलाती है. इसमें कोई भी ऑनलाइन बुक लिखकर उसे किंडल बुकस्टोर पर डाल सकता है. इसकी बिक्री पर लेखक को 70 फीसदी तक रॉयल्टी मिलती है. साइट और सेल्फ पब्लिश बुक की अधिक जानकारी केलिए https://kdp.amazon.com/ पर क्लिक करें. इस पर आप अपना अकाउंट भी बनाकर रेगुलर मेम्बर बन सकते हैं.


5. पेड रिव्यू

सॉफ्टवेयर या अन्य उत्पादों के लिए रिव्यू लिखना. अगर लेखन में आपकी क्षमता जबरदस्त है तो इसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा इंफोलिंक भी एक माध्यम है. इसके लिए कईं वेबसाइट पेड रिव्यू जैसेकाम आपको देती हैं. इनमें विंडेल रिसर्च (Vindale Research) और एक्सपोटीवी डॉट कॉम(ExpoTv.com) प्रमुख वेबसाइट्स हैं जो इसके लिए अच्छा पैसा देती हैं.

2.ई-मेल पढ़ने के भी मिलते हैं पैसे, हर महीने होती है 10 हजार रुपए की कमाई

कम आमदनी और छोटी सेविंग्स के जरिए घर खर्च चलाना बेहद मुश्किल होता है. खासकर मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए पैसा कमाने के कम ही ऑप्शन हैं.

 ऐसे में इंटरनेट एक ऐसा जरिया है, जिससे घर बैठे भी कमाई की जा सकती है. अगर ईमेल मार्केटिंग के बारे में बात की जाए तो वर्चुअल वर्ल्ड में इसका खास महत्व है. रोजाना कई तरह की मेल सेवाओं का प्रयोग आप करते हैं, लेकिन क्या कभी सोचा है कि आप मेल पढ़कर भी पैसा कमा सकते हैं. आपको ऐसी ही कुछ वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा है, जहां से आप मेल और सर्वे के माध्यम से पैसा कमाया जा सकता है. ये पैसा महिला या पुरुष कोई भी कमा सकता है.


1. मनी मेल डॉट कॉम(www.Moneymail.in)

इस वेबसाइट पर आप दिन में 15 मिनट का समय निकालकर ई-मेल पढ़कर कमाई कर सकते हैं. इसके जरिए 10,000 रुपए तक एक महीने में कमा सकते हैं. एक ईमेल पढ़ने पर आपको 20 पैसे से लेकर 200 रुपए तक दिए जाते हैं. इसके लिए आपको हर रोज अपने अकाउंट पर लॉग इन करना होगा और इनबॉक्स में मेल पढ़ने होंगे. अपने किसी दोस्त का अकाउंट बनवाने पर आपको 100 रुपए तक दिए जाते हैं.


2. सेंडर अर्निंग डॉट कॉम(www.Sendearnings.com)

इस वेबसाइट पर भी आप ईमेल, सर्वे, ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं. पहले आपको अकाउंट बनाना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन कन्फर्म कराना होगा. यहां आपको एक ईमेल पढ़ने पर 1 डॉलर यानी करीब 60 से 65 रुपए(डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत के अनुसार) दिया जाता है. अगर आपने 6 महीने में एक बार इस साइट पर विजिट नहीं किया, तो आपका अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. पेमेंट के लिए आवेदन करते समय आपके अकाउंट में कम से कम 30 डॉलर यानी तकरीबन 1800 से 2000 रुपए होने चाहिए.

3. मैट्रिक्स मेल डॉट कॉम(www.matrixmails.com)

ई-मेल के जरिए पैसा कमाने के लिए ये वेबसाइट एक बेहतर विकल्प है. साल 2002 से यह वेबसाइट काम कर रही है. इस वेबसाइट के माध्यम से आप ईमेल पढ़ते हुए, ऑफर्स के माध्यम से, साइट विजिट करे और अन्य लोगों को इसकी जानकारी देकर पैसे कमा सकते हैं. आप 25 से 50 डॉलर तक यानी तकरीबन 3000 रुपए एक घंटे में कमाए जा सकते हैं.

4. कैस फॉर ऑफर डॉट कॉम(www.Cash4offers.com)

इस वेबसाइट के माध्यम से भी आप पैसा कमा सकते हैं. जब आप वेबसाइट के गोल्ड मेंबर बन जाते हैं, तो 72 घंटे से भी कम समय में आपको पेमेंट कर दी जाती है. आप ईमेल पढ़कर, सर्वे के द्वारा, कैश ऑफर्स के माध्यम से, ऑनलाइन गेम्स खेलकर और दोस्तों का अकाउंट बनवाकर पैसा कमा सकते हैं. वेबसाइट पर साइन इन करते ही आपको करीब 5 डॉलर यानी 300 से 350 रुपए तक मिलते हैं.


5. पैसा लाइव डॉट कॉम(www.Paisalive.com)

अगर आप एक भी पैसा निवेश किए बिना तेजी से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपको ये मौका देती है. पैसा लाइव में अकाउंट बनाते ही आपको 99 रुपए मिलेंगे. अपने 10 दोस्तों को इसके बारे में बताकर उनका अकाउंट बनावाने पर भी आपको तुरंत 10 रुपए मिलेंगे. पहले 10 दोस्तों के बाद हर दोस्त पर आपको 2 रुपए मिलेंगे. इनबॉक्स में मेल पढ़ने पर आपको 25 पैसे से 5 रुपए तक मिलेंगे. वेबसाइट 15 दिन में एक बार चेक से पेमेंट करती है.

3.इंटरनेट से कमाई का सबसे पॉपुलर तरीका, इन 3 वेबसाइट्स से जुड़कर कमाएं पैसा

नौकरीपेशा लोगों को एक्स्ट्रा इनकम की हमेशा तलाश रहती है. ऐसे में अगर घर बैठे सिर्फ इंटरनेट से कमाई का जरिया बन जाए तो इससे बेहतर और क्या होगा? कई लोग पार्ट टाइम काम करके भी एक्स्ट्रा इनकम करने में सफल होते हैं. लेकिन, पार्ट टाइम काम के साथ अच्छी कमाई हो तो सोने पर सुहागा. ऐसा ही एक काम है यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर. इसके जरिए कई लोगों ने अब तक एक महीने में हजारों की कमाई की है. हम अपने पाठकों को लगातार इंटरनेट से कमाई के तरीकों के बारे बताते हैं. आज यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (URL) से कैसे कमाई की जाए ये बताया जा रहा है. ये इंटरनेट से कमाई का सबसे पॉपुलर तरीका है.


क्या है यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर

यूआरएल (यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर) एक ऐसा जरिया है, जिससे आसानी से कोई भी लिंक शेयर किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड भी करता है. दरअसल, छोटे यूआरएल लिंक को इंटरनेट पर आसानी से रीडायरेक्ट किया जा सकता है. यह किसी भी संस्था को लोकेट करने में मदद करता है. इंटरनेट पर वायरल होने वाले मैसेज, वीडियो या फोटो भी इसके जरिए वायरल किए जाते हैं. गूगल जैसे बड़ी संस्था यूआरएल को छोटा करने जैसी सेवाएं देती हैं.


कैसे होगी इससे कमाई

इंटरनेट के जरिए सोशल मीडिया पर हम कई चीजों को शेयर करते हैं. यूआरएल से कमाई करने के लिए जरूरी है कि‍ आप बड़े यूआरएल को छोटा कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें. आपके द्वारा शेयर किए गए यूआरएल पर फ्लैश होने वाले ऐड को जितने यूजर्स देखेंगे उस हि‍साब से कंपनी आपको पेमेंट करेगी. कमेंट, लाइक और वीजिबिलिटी के लिहाज से आपकी कमाई तय होगी.

आइये जानते हैं कौन सी कंपनियां देती हैं मौका...


1. Adf.ly(https://adf.ly/)

इस वेबसाइट को सबसे ज्‍यादा भरोसेमंद माना जाता है. इससे आप यूआरएल को शार्ट कर आसानी से पैसा कमा सकते हैं. Adf.ly पर कई फीचर्स मौजूद हैं. इनमें न्यूनतम पेमेंट 5 डॉलर है, जिसका भुगतान पे-पाल के जरिए आपके अकाउंट में आता है. आपके द्वारा बनाए गए यूआरएल पर कितने हिट्स आए हैं, इसका भी पता चलता है. वेबसाइट द्वारा जारी किए गए यूआरएल पर हर देश में अलग-अलग रेट तय किए गए हैं, जो कॉस्ट व्यू पर आधारित है. भारत में यह 1.09 डॉलर प्रति 1000 व्यूज यानी 70.85 रुपए के हिसाब से रकम देती है. इसके अलावा आप अपने किसी दोस्त को रेफर करके भी 20% कमीशन कमा सकते हैं.

2. Adv.li(Adv.li)

यह वेबसाइट भी यूआरएल को छोटा करने पर एक नि‍श्‍चि‍त रकम देती है. इसमें खास बात यह है कि इस पर आप एक बार में 100 या इससे ज्‍यादा यूआरएल एक साथ छोटा कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर परफार्मिंग मीटर द्वारा यूआरएल के परफॉरमेंस को देखा जा सकता है. हालांकि, इसके द्वारा मिलाने वाली रकम भारत में काफी कम है. यह वेबसाइट भारत में एक लिंक पर 1000 व्यूज आने पर केवल 0.41 डॉलर यानी 26.65 रुपए देती है.

3. LinkBucks()

इस वेबसाइट के जरिए आप यूआरएल को छोटा करके अपने सोशल नेटवर्क या अपनी वेबसाइट पर शेयर कर सकते हैं. कंपनी आपके द्वारा प्लेस किए गए यूआरएल का अट्रैक्शन और उस पर मिलने वाले लाइक के हिसाब से पेमेंट करेगी. वेबसाइट द्वारा शेयर किए हुए यूआरएल पर कम से कम पेमेंट 10 डॉलर है जो पे-पाल के जरिए से आपके अकाउंट में डाली जाती है. भारत में यह वेबसाइट 0.90 डॉलर यानी 58.5 रुपए प्रति‍ 1000 व्यूज के हिसाब से पेमेंट करती है.

Happy Republic Day 2022 Hindi Wishes Quotes, Images: रिपब्लिक डे पर लगाएं ये शानदार स्टेटस, दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें देशभक्ति के मैसेजेस

Happy Republic Day 2022 Wishes Quotes, Images, Status, Messages in Hindi: इस वर्ष 26 जनवरी के दिन हम सब 73वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। इस ख...